नई दिल्ली। दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बारिश के दौरान बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई छात्र अंदर फंस गए। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। बेसमेंट में पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है।
फायर विभाग ने बताया के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन छात्रों के शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। बेसमेंट से बाहर निकाले गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की गाड़ियां मौजूद हैं।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया (X) पर जानकारी दी है कि मेयर और स्थानीय विधायक वहां मौजूद हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रही हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा। आतिशी ने मुख्य सचिव को घटना पर जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।