सूरत। पिछले दिनों भारी बारिश होने की वजह से खाड़ियों(नालों) का जलस्तर तेजी से बढ़ गया था। खाड़ियों के आसपास निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी। खाड़ियों का गंदा पानी लोगों के घरों और सोसाइटियों में घुस गया था। पिछले तीन दिनों से बारिश बंद होने के बाद अब खाड़ियों का जलस्तर घट गया और बाढ़ग्रस्त इलाकों से पानी उतर गया है। पानी उतरने के बाद जगह-जगह गंदगी और कीचड़ फैल गया है। नगर निगम की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों मे सघन सफाई अभियान शुरू किया है। सफाई करने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में रोग फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए वहां रहने वालों में क्लोरीन की गोलियों का वितरण किया गया।