चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी-नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के पास हुआ। पांच युवक बाबा कीनाराम का दर्शन करके बोलेरो से वापस आ रहे थे, तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में गिर गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हाे गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा गुरुवार को देर रात हुआ। पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो के पचखच्चे उड़ गए। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान सोनू यादव, धनंजय यादव और गुड्डू यादव के रूप में की गई है। सुशील और राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।