वडोदरा। भारी बारिश से शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया है। फायर ब्रिगेड ने 500 से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। अकोटा गांव में फंसे करीब 20 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। उधर, विश्वामित्र का जलस्तर 29 फीट ऊपर बह रहा है, कोई हादसा न हो इसके लिए पुल पर ट्रैफिक समेत पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। काला घोड़ा पुल को बंद कर दिया गया है। विश्वामित्री नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद नगर निगम द्वारा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए जगह खाली करने की अपील की गई।
वडोदरा पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया है। बाकी इलाकों में जहां सतह एक या दो फीट ऊपर उठ रही है वहां के पुल भी बंद कर दिए जाएंगे। वडोदरा शहर में भारी बारिश के कारण पूरे शहर में पानी भर गया है। शहर के विभिन्न हिस्सों की सभी सड़कें जलमग्न हो गयीं हैं। बारिश के पानी में गाड़ियां फंसने के कारण लोग गाड़ियां वहीं छोड़कर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े। कुछ निचले इलाकों में अभी भी नदी का जल निकास नहीं हुआ है। 24 जुलाई को निचले इलाकों में फंसे 500 से ज्यादा लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया और सुरक्षित स्थान पर भेजा।