अहमदाबाद। अहमदाबाद में आज ढाई लाख ऑटोरिक्शा चालक और करीबन 89 हजार टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर उतरे हुए हैं। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऑटोरिक्शा चालकों और टैक्सी ड्राइवरों की मांग है कि अवैध एग्रीगेटर कंपनियों के शहर में चलने वाले सफेद नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों को बंद किया जाए। इसी के चलते आॅटोरिक्शा चालक और टैक्सी ड्राइवरों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है।
रिक्शा चालकों और टैक्सी ड्राइवरों का आरोप है कि उबर, ओला, रैपिडो जैसी कंपनियों द्वारा आरटीओ नियमों के अनुसार किराया नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर ऑनलाइन एप्लीकेशन की वजह से हमें परेशानी होती है। इसलिए हम बुधवार सुबह 6 बजे से हड़ताल कर रहे हैं। आज रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।