सूरत। सूरत जिले की मांगरोल तहसील में भारी बारिश के बाद एसडीआरएफ की टीम ने 21 लोगों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मांगरोल तहसील में भूखी नदी पर बने बोरिया पुल के पास बसे वांकल गांव में भारी बारिश होने से रात 2:00 बजे घुटने तक पानी भर गया। पानी के कारण लोग घर के अंदर ही फंस गए थे। इस बारे में मांगरोल के डिप्टी तहसीलदार, लेखपाल समेत अधिकारियों को सूचित किया गया। डिप्टी तहसीलदार ने एसडीआरएफ की टीम को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलते ही एसडीअारएफ की टीम साधन लेकर मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा 10 महिलाओं, 9 पुरुषा और 2 बच्चों को पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।