अहमदाबाद। आज 25 मई की शाम को अहमदाबाद में अचानक मौसम बदल गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अहमदाबाद और गांधीनगर में तेज हवाओं और बिजली के साथ भारी बारिश हुई है। शहर के थलतेज, इस्कॉन, बोदकदेव, गुरुकुल, चांदखेड़ा, साइंस सिटी, गोटा, बापूनगर, ठक्करबापा नगर, नारोल, निकोल, घाटलोदिया, वटवा, नरोडा समेत कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई है। कई इलाकों में धूल के गुबार उड़ रहे थे। तेज हवाओं के कारण शहर में होर्डिंग्स और पेड़ गिर गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल होने वाले रोड शो के लिए तैयार किए गए मंडप भी ढह गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से दो दिवसीय (26 और 27 मई) गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर कल (26 मई) अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर एयरपोर्ट सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक मंडप और मंच तैयार किए गए हैं। दूसरी ओर, रोड शो के लिए तैयार किए गए कुछ मंडप और बैनर आज रात अहमदाबाद शहर में आई आंधी से गिर गए। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और हवा के कारण कई जगहों पर मंच के कपड़े फट गए और मंडप भी ढह गए।
अहमदाबाद एयरपोर्ट रोड पर बना मुख्य मंडप तेज हवाओं के कारण सड़क पर गिर गया। मंडप गिरने से सड़क पर यातायात ठप हो गया।