सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य घायल हो गए। इस दौरान एक नक्सली भी मारा गया है।
बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कमांडो के संयुक्त दल को मौके पर रवाना किया गया था। उन्हें नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। इस दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक कोबरा कमांडो शहीद हो गया। सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को भी मार गिराया है। जैसे ही खबर मिली कि दो कोबरा कमांडो घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए वायुसेना का हेलीकॉप्टर भेजा गया।