नई दिल्ली। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। आज, 22 मई को हिमाचल प्रदेश के पनवाड़ा साहिब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि अगर पाकिस्तान भारत पर बुरी नजर डालेगा तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। अभी तक हमने केवल आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया है, उनकी हवाई पट्टियों को क्षतिग्रस्त किया है तथा उनके एयरबेसों पर हमले किये हैं।
अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध हुए और हर बार भारत ने पाकिस्तान को हराया। हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दिखा दिया कि भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा, मुंहतोड़ जवाब देगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि भारत ने हाल ही में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया है और पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं पर विनाशकारी हमला भी किया है। हमने पाकिस्तान की हवाई पट्टियां नष्ट कर दी हैं, उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। अगर पाकिस्तान अब आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा तो हम ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि शवयात्रा निकालने वाला कोई नहीं होगा और अंतिम संस्कार पर शोक जताने वाला भी कोई नहीं होगा।