नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6E2142 (रजिस्ट्री VT-IMD) को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। उड़ान के दौरान दिल्ली और श्रीनगर के बीच बर्फबारी और ओले गिरने से विमान में अफरा-तफरी मच गई। विमान पर बिजली गिरने की भी खबरें आई हैं। इस बीच पायलट ने एटीसी श्रीनगर को आपातकालीन सूचना दी और फिर कुछ मिनट बाद विमान को श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
इस उड़ान में कुल 227 यात्री सवार थे। खराब मौसम के बावजूद पायलट और चालक दल के सदस्यों के प्रयासों से विमान शाम 6:30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। सभी यात्री और विमानकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इंडिगो एयरलाइंस ने विमान को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (एओजी) घोषित कर दिया है, जिससे विमान को तकनीकी जांच और मरम्मत के लिए बेसप्लेन पर ही रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि विमान पर बिजली गिरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी भी आई। उड़ान ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि विमान हवा में चक्कर लगा रहा था।
इंडिगो एयरलाइंस ने इससे पहले गोवा के लिए यात्रा परामर्श जारी किया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि राज्य में भारी बारिश के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। उड़ानों में भी देरी हो सकती है।