अहमदाबाद। कोरोना देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। देश में 164 नए मामले सामने आए हैं और कुल 257 सक्रिय मामले हैं। अब गुजरात से भी चिंताजनक खबर सामने आई है। गुजरात में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जांच करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज (20 मई) कोरोना के कुल 7 मामले सामने आए हैं। इनमें वटवा, नारोल, दाणीलिमडा, बेहरामपुरा, गोटा, नारणपुरा और बोपल शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में एक-एक मामला सामने आया है। इनमें से पांच मरीज 30 साल से कम उम्र के हैं। दो साल की बच्ची से लेकर 72 साल के बुजुर्ग तक सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।