हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिरासत में ले लिया है। ज्योति से पूछताछ करने के लिए टीम सोमवार को हिसार पहुंची। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और वहां से चंडीगढ़ ले जाया गया। अब ज्योति से उसके आतंकवादी संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।
18 मई की रात हिसार पुलिस भी ज्योति के घर पहुंच गई थी। वहां जांच के बाद कुछ दस्तावेज जब्त किये गये। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि पुलिस ज्योति के कपड़े और सामान ले गई है। हिसार पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि पहलगाम हमले से पहले ज्योति कश्मीर गई थी। उन्होंने पहलगाम, गुलमर्ग, डल झील, लद्दाख में पैंगोंग झील का दौरा किया था।
यूट्यूबर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्योति कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है और चली जाती थी। उन्होंने हमें कश्मीर या पाकिस्तान जाने के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ तो ज्योति ने पाकिस्तान या आतंकवादियों को दोषी ठहराने के बजाय भारत से सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। ज्योति ने अपनी 10 दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तान पर 10 वीडियो बनाए हैं।