नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम जून के अंत में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से होगी, जबकि पहला वनडे 16 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले जाएंगे।
अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है और स्मृति मंधाना को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैचों में भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह को चोट के कारण मौका नहीं मिला। जबकि टी20 के लिए शेफाली वर्मा और स्नेह राणा की एंट्री हुई है।
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्रिंस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।