अहमदाबाद। अमरेली-भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजुला के पास ट्रिपल एक्सीडेंट हुआ है। यह दुर्घटना राजुला-जाफराबाद मार्ग के एसटी खंड पर हुई। रोडवेज बस, कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार रॉन्ग साइड से आ रही स्विफ्ट कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस से टकराने पर कार में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस के पिछले हिस्से से टकराने पर बाइक सवार घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसटी डिपो के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।