नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के पास कर्रेगुट्टा पहाड़ पर एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया है। जानकारी सामने आई है कि सुरक्षा बलों ने इस पहाड़ पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है।
गृह मंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा में एक बड़ा अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने भारत के नक्सल मुक्त संकल्प में बड़ी सफलता हासिल की है और नक्सलवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाकर कर्रेगुट्टा पहाड़ पर छिपे 31 नक्सलियों को मार गिराया है।
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पीएलजीए बटालियन-1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसे प्रमुख नक्सली संगठनों का मुख्यालय था। यहां नक्सलियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। इसके अलावा जब यहां रणनीति बनाई जा रही थी और हथियारों का निर्माण किया जा रहा था, तब सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने इन पहाड़ों पर जाकर सिर्फ 21 दिनों में इस ऑपरेशन को पूरा कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- सुरक्षा बलों की यह सफलता बताती है कि नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हमारा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति की स्थापना के साथ उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।