सूरत। सूरत शहर में पिछले काफी समय से सीने में दर्द के बाद अचानक बेहोशी और मौत के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच, जहांगीरपुरा निवासी 25 वर्षीय पीटी शिक्षक छाती में गेंद लगने से बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। जबकि लिंबायत के पूर्व पार्षद अकरम अंसारी के 28 वर्षीय बेटे और पांडेसरा में मेट्रो पर काम कर रहे 27 वर्षीय युवक की बेहोश होने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरा स्थित राजगिरी अपार्टमेंट में रहने वाले 25 वर्षीय पार्थ सुरती एक निजी स्कूल में पीटी शिक्षक थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण पार्थ और उसके दोस्त देसाई क्रिकेट मैदान पर मैच खेलने गए थे। अम्पायर की भूमिका निभाते समय उनकी छाती में गेंद लग गई, जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पार्थ की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मूल निवासी 27 वर्षीय अखिलेश कालीचरण कुमार पांडेसरा में चीकूवाड़ी के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह मेट्रो परियोजना में मजदूरी करते थे। शनिवार को दोपहर अखिलेश खजोद स्थित ड्रीम सिटी मेट्रो डिपो पर बैठे थे। इस दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर चले उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, लिंबायत के ओमनगर निवासी 28 वर्षीय हुमायूं अकरम अंसारी अस्थायी दिहाड़ी मजदूरी करते थे। शनिवार की रात हुमायूं अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों से मिलने उन पाटिया स्थित हलीमा सोसाइटी में गए थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। उल्टी होने पर उसे रिक्शा में उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।