अहमदाबाद। धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर आज सुबह दो कारों के बीच गंभीर दुर्घटना हो गई। दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला और तीन पुरुषों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार धोलेरा-भावनगर हाईवे पर किआ और स्कॉर्पियो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है। भावनगर से आ रही किआ कार और धोलेरा से भावनगर की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धोलेरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। 108 एम्बुलेंस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए भावनगर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान गोरधनभाई गोबरभाई डोबरिया (साइंस सिटी के पास, अहमदाबाद), अशोकभाई गोबरभाई डोबरिया (साइंस सिटी के पास, अहमदाबाद), गौरवभाई गोबरभाई डोबरिया (साइंस सिटी के पास, अहमदाबाद), तीर्थ गौरवभाई डोबरिया (साइंस सिटी के पास, अहमदाबाद), दिशाबेन किरीटभाई प्रभातानी (पालिताना) के रूप में की गई है।