अहमदाबाद। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। सोमवार, 12 मई, 2025 को अमरेली, राजकोट और जूनागढ़ सहित इलाकों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 14 मई 2025 तक आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जबकि आज सोमवार शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 14 तहसीलों में बेमौसम बारिश दर्ज की गई है। लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण अमरेली जिले में जलभराव से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कच्छ-सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश दर्ज की गई है, जबकि दक्षिण गुजरात के इलाकों में मौसम शुष्क है। सोमवार को सौराष्ट्र के अमरेली, राजकोट, गिर सोमनाथ, सुरेंद्रनगर और जामनगर जिलों में बेमौसम बारिश हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी दो दिन और बेमौसम बारिश की संभावना है। 13-14 मई के दौरान कच्छ, पोरबंदर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, आणंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, तापी, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, पंचमहाल, दाहोद, नर्मदा, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गरज और बिजली के साथ बारिश होने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
आज यानी सोमवार को मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बेमौसम बारिश की भविष्यवाणी की है। 12 मई को शाम 6 बजे तक पिछले 4 घंटों में कुल 14 तालुकाओं में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश अमरेली के सावरकुंडला में 1.42 इंच दर्ज की गई। जबकि राजकोट के जामकंडोराना, तापी के कुकरमुंडा, जूनागढ़ के मेंदरदा, अमरेली के धारी, जामनगर के जामजोधपुर और तापी के नीजर सहित कुल 13 तहसीलों में 1 इंच से कम बेमौसम बारिश दर्ज की गई है।