नई दिल्ली। भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 7 मई को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया।
भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड और पुलवामा हमले के अपराधी भी शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से अचानक हमला किया। 9 आतंकवादी ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। इस सैन्य हवाई हमले में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद मारे गए। उल्लेखनीय है कि यूसुफ अजहर आईसी-814 अपहरण का मास्टरमाइंड था और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। अब्दुल मलिक रऊफ आईसी-814 अपहरण के साथ-साथ पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था।
इन ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई
- चकलाला (एलओसी से 100 किमी)
- मुरीद (एलओसी से 160 किमी)
- रफीकी (फाजिल्का से 175 किमी)
- रहीमयार खान (जैसलमेर से 180 किमी)
- सुक्कुर (जैसलमेर से 225 किमी)
- चुनियां (फिरोजपुर से 62 किमी)
- पसरूर की रडार साइट (गुरुदासपुर से 75 किमी)
- सियालकोट एविएशन बेस (सांबा से 55 किमी)