जयपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। जिसके चलते राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाड़मेर और जोधपुर में हाईरेड अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को अपनी सभी यात्राएं स्थगित करने और घर पर रहने की सलाह दी गई है। बाड़मेर डीएम ऑफिस ने सोशल मीडिया (X)पर लिखा- जिले के सभी लोग जो गांवों या कस्बों में हैं और बाड़मेर शहर की ओर यात्रा करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर में रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दें। इसके अलावा लोगों को तुरंत अपने घर जाने को कहा गया है। इसके साथ ही बाजार बंद कर दिए गए हैं और सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
उधर, जोधपुर में भी पाकिस्तानी हवाई हमले की आशंका जताई गई है और लोगों से जल्द से जल्द अपने घरों को लौटने को कहा गया है। डीएम द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि हवाई हमला संभव है। सायरन बजेगा, इसके अलावा खतरे की आशंका को देखते हुए चूरू में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली हर हमले को नाकाम कर रही है और बदले में पाकिस्तान के एयरबेस को भी उड़ा रही है।