नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार, 8 मई, 2025 को देर रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सेना के ठिकानों पर मिसाइल-ड्रोन से हमला करने का असफल प्रयास किया। जिसमें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सभी पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को आसमान में ही मार गिराया गया। इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशानुसार, गुजरात के 7 हवाई अड्डों सहित भारत के 24 हवाई अड्डों पर नागरिक परिचालन को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कई स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया। जिसमें देश के सभी हवाई अड्डों पर नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई है।
जिसमें गुजरात के मुंद्रा, जामनगर, हीरासर (राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज के साथ ही चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं।