नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कुछ सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की है, हालांकि भारतीय सेना ने उसकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। खबरों के अनुसार भारत ने एक पाकिस्तानी एफ-16 और दो जेएफ-17 विमानों को मार गिराया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ड्रोन हमले नाकाम किए जाने की खबरें हैं।
इन सारे घटनाक्रमों के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री और एनएसएस (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) मार्को रुबियो से बात की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- आज शाम (8 मई) मार्को रुबियो से बात की। मैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन देने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। उन्होंने सीमापार आतंकवाद पर भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर जोर दिया है।
विदेश मंत्री ने इटली के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से भी बात की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- इटली के विदेश मंत्री ने आतंकवाद का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित कार्रवाई पर चर्चा की। किसी भी भड़काऊ कार्रवाई का कठोर जवाब दिया जाएगा। विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने अपनी कार्रवाई में संयम बरता है। हालांकि, किसी भी तरह के हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा।