Wednesday, May 7, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का अहम फैसला: तीन देशों की...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का अहम फैसला: तीन देशों की विदेश यात्राएं स्थगित की

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में एक आतंकवादी ठिकाने पर हमला किया। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किये। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। इस कार्रवाई के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसमें उन्होंने तीन देशों की अपनी यात्राएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। उनका इन तीन यूरोपीय देशों में कई द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम था। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण समय को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया, तो प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस ऑपरेशन पर नजर रख रहे थे। इस हमले में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की तीनों सेनाओं की सटीक निर्देशित हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया। सभी 9 स्थानों पर भारत के हमले सटीक और सफल रहे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments