नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभ्यास के लिए नोटिस टू एयर मिशन(NOTAM) जारी की है। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के खतरे के मद्देनजर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी हिस्से में बड़े पैमाने पर हवाई हमले का अभ्यास करेगी। इसके लिए भारत सरकार ने नोटम जारी कर घोषणा की है कि बुधवार और गुरुवार को हवाई अभ्यास किया जाएगा।
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना कल 7 मई से सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी। इस दौरान राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 समेत सभी अग्रिम पंक्ति के विमान भाग लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हवाई मॉकड्रिल के दौरान सीमा के निकट स्थित हवाई अड्डों पर परिचालन कुछ समय के लिए स्थगित किया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में स्थिति नोटम का पूरा ब्योरा सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
कल 7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है, इसलिए नोटम को इसका हिस्सा बताया जा रहा है। नोटम (NOTAM) का अर्थ है किसी वैमानिकी सुविधा, सेवा, प्रक्रिया या खतरे की स्थापना, स्थिति या परिवर्तन के संबंध में सूचना युक्त सूचना। कल पाकिस्तान सीमा से सटे कई जिलों में मॉकड्रिल हो सकती है, ऐसे में भारत ने पहले ही नोटम जारी कर सभी को अलर्ट कर दिया है।