नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट को 7 नए न्यायाधीश मिले हैं। राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 7 न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट में 31 जस्टिस थे, लेकिन अब 7 नए जस्टिस के शामिल होने से यह संख्या 38 हो गई है। सभी नवनियुक्त जस्टिस को आने वाले दिनों में शपथ दिलाई जाएगी।
7 नये न्यायाधीशों की सूची
लियाकत हुसैन शमसुद्दीन पीरजादा
रामचंद्र ठाकुरदास वछाणी
जयेश लखनशीभाई ओडेदरा
प्रणव महेशभाई रावल
मूलचंद त्यागी
दीपक मनसुखलाल व्यास
उत्कर्ष ठाकोरभाई देसाई