नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान में पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने देशभर में भारतीय गानों पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान की सरकार ने 1 मई को इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें ये बताया गया की पाक में अब बॉलीवुड गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा गया कि ये फैसला पूरे देश को ध्यान में रखकर लिया गया है।
पाकिस्तान प्रसारण संघ (पीबीए) के महासचिव शकील मसूद ने कहा कि पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है। भारतीय गाने, विशेषकर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच लोकप्रिय हैं और इन्हें यहां एफएम रेडियो पर प्रतिदिन बजाया जाता है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के निर्णय की सराहना की है।
पीबीए को लिखे पत्र में तरार ने कहा कि पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है। पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं।