नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। इसके बाद बुधवार को भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया। अब भारत ने 23 मई तक पाकिस्तान के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इसलिए पाकिस्तान के लिए कोई भी विमान भारत से नहीं जा सकेंगे।
बुधवार को भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान में पंजीकृत, संचालित और स्वामित्व वाले सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की। पाकिस्तानी विमानों पर यह प्रतिबंध 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक जारी रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम अपने आवास पर एक और उच्च स्तरीय बैठक की। करीब एक घंटे चली इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास पर पिछले दो दिन में ये दूसरी बैठक है। कल पीएम ने डेढ़ घंटे हाईलेवल बैठक करके आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी थी। इससे पहले आज केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।