नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अध्यक्ष मोहन भावगत ने मंगलवार शाम को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, मोहन भागवत के साथ बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली और मौजूदा घटनाक्रम में इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 29 अप्रैल की शाम को दिल्ली स्थित पीएम आवास पर डेढ़ घंटे तक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद अगली रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी मौजूद थे।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा बयान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सेना को खुली छूट दे रहे हैं। हम आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देंगे। सेना हमले का समय, तरीका और लक्ष्य तय करती है। हमें सेना की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। इसका मुंहतोड़ जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। बता दें, 22 अप्रैल को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के पांच से छह आतंकवादी पहलगाम के बेसरन मैदान में घुस आए और पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।