मंुबई। आईपीएल-2025 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रियान रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव और जयप्रीत बुमराह के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन बनाकर 54 रन से हार गयी। लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मुंबई के लिए ओपनिंग करने वाले रेयान रिकेल्टन ने दमदार बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 54 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने 12 रन, विल जैक्स ने 29, तिलक वर्मा ने 6, हार्दिक पांड्या ने 5, नमन धीरे ने 11 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन, कॉर्बिन बोश ने 10 गेंदों में 20 रन और दीपक चाहर ने नाबाद एक रन बनाए। लखनऊ टीम की ओर से आयुष बदोनी ने सर्वाधिक 35, मिशेल मार्श ने 34, निकोलस पूरन ने 27, डेविड मिलर ने 24, रवि बिश्नोई ने 13, एडम मार्करम ने 9, कप्तान ऋषभ पंत ने 4, अब्दुल समद ने 2, दिव्येश सिंह राठी ने एक और प्रिंस यादव ने नाबाद चार रन बनाए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और लखनऊ की बखिया उधेड़ दी। बुमराह ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि विल जैक्स ने दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट और कॉर्बिन बोश ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया।