नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है, वहीं हमले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंप दी गई है। अब एनआईए इस मामले में आधिकारिक मामला दर्ज कर विस्तृत जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम पहले से ही पहलगाम में है और उसने घटनास्थल का जायजा भी लिया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। जांच एजेंसी अब स्थानीय पुलिस से केस डायरी और एफआईआर सहित दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी। पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) ने मोहसिन नकवी के हवाले से कहा कि पाकिस्तान पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करता है और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करता है। पाकिस्तान को भारत की जांच पर भरोसा नहीं है। पाकिस्तान निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग करेगा। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत को खोखली धमकी देते हुए कहा है कि, भारत को पाकिस्तान का पानी रोकने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। यदि भारत पानी रोकेगा तो पाकिस्तानी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान का पानी रोकने या उसका रुख मोड़ने का कोई प्रयास किया गया तो पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।