सूरत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस क्रूर हमले का विरोध करने और हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए सूरत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरदार कॉम्प्लेक्स से सीतानगर चौक आतंकवाद के पुतले के साथ रैली निकाली गई।
जिसमें लोगों ने आतंकवाद की प्रतिमा पर पथराव व लात-घूंसे बरसाकर विभिन्न तरीकों से अपना गुस्सा जाहिर किया।