अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में कल मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले में तीन गुजराती मारे गए। जिसमें सूरत के शैलेशभाई कलथिया और भावनगर के पिता-पुत्र स्मित और यतीशभाई परमार की गोलीबारी में मौत हो गई थी। सरकार ने भावनगर के मृतक स्मित और यतीशभाई के शवों को आज बुधवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचाया। सूरत के युवक शैलेशभाई कलथिया का पार्थिव शरीर दिल्ली से सूरत एयरपोर्ट लाया गया।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए भावनगर के यतीश और स्मित परमार के पार्थिव शरीर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लाए गए। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, ऋषिकेश पटेल, मुकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा एयरपोर्ट पहुंचे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भावनगर के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए भावनगर के पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार कल गुरुवार को किया जाएगा। वे मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे। दूसरी ओर, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सूरत में शैलेश कलथिया के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, प्रफुल पानसेरिया, मुकेश पटेल भी मौजूद रहेंगे। आज प्रफुल्ल पानसेरिया और सीआर पाटिल ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ित गुजरातियों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। जिसमें राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देगी।