नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक समेत कई प्रतिबंध लगाकर पड़ोसी देश को तगड़ा झटका दिया है, वहीं यह बात सामने आई है कि भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने कल यानी गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए कल यानी गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार, 23 अप्रैल, 2025 को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। हमले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएस ने कई सख्त कदम उठाने का फैसला किया और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने कहा कि सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह समझौता तभी बहाल होगा जब पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर देगा। इसके अलावा अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है, जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ इस मार्ग से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले वापस लौट सकते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए एसवीईएस वीजा रद्द माने जाएंगे। एसवीईएस के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग
RELATED ARTICLES