Tuesday, April 22, 2025
Homeखेलआईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से हराया

आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से हराया

कोलकाता। आईपीएल 2025 में आज, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस प्रकार गुजरात ने कोलकाता को उसके ही घरेलू मैदान में रौंद दिया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में केकेआर 159 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 90 रन बनाए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन और जोस बटलर ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर केकेआर के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। इस प्रकार गुजरात ने तीन विकेट खोकर केकेआर को 199 रनों का लक्ष्य दिया। गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी एक-एक विकेट लिया। इस प्रकार गुजरात की दमदार गेंदबाजी के बावजूद केकेआर केवल 159 रन ही बना सकी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments