सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के समोगरा गांव में कुछ दिनों पहले बिना अनुमति के अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसकी जानकारी एसडीएम बांसी को मिली तो वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मूर्ति हटाने लगी। इस दौरान बांसी तहसील, बांसी पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, साथ ही पुलिस और राजस्व कर्मियों पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। जिसके जवाब में पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। पथराव में बांसी नायब तहसीलदार सहित कुछ अन्य कर्मचारियों को हल्की चोटें आई है।
पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए अंबेडकर की मूर्ति को हटा दिया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। इसके साथ ही जो भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।