जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में लगातार मूसलाधार बारिश से भयावह स्थिति पैदा हो गई है। जिले के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। भारतीय सेना और प्रशासन द्वारा 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं यह बात सामने आई है कि बारिश में 50 गुजराती पर्यटक फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि गांधीनगर से 30 और पालनपुर से 20 यात्री बस में श्रीनगर लौट रहे हैं।
आज रविवार, 20 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने की आपदा आई। रामबन जिले में राजमार्ग संख्या 14 पर भूस्खलन के कारण पालनपुर के 20 और गांधीनगर के 30 लोग फंस गए, इस मामले को लेकर बनासकांठा के कलेक्टर ने रामबन के कलेक्टर से बातचीत की। इस संबंध में बनासकांठा के कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल सभी गुजराती सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले में गुजरात पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष और रामबन एसएसपी से संपर्क किया है।
भारी बारिश के कारण रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भयानक भूस्खलन हुआ है। जिसके कारण हाईवे पर जाम लग गया है। लोगों को हजारों निजी वाहन सड़क पर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उन्हें राजमार्ग पर यात्रा न करने के लिए भी कहा गया है।