अहमदाबाद। गुजरात में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में आदेश जारी किए हैं। शहर के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर 12 बजे से पहले शैक्षणिक कार्य पूरा कर लें तथा दोपहर 12 बजे के बाद शैक्षणिक कार्य बंद कर दें।
राज्य में तापमान लगातार बढ़ रहा है, इसलिए अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया है कि स्कूली छात्र चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए दोपहर 12 बजे तक अपना स्कूली काम पूरा कर लें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, इस दौरान स्कूल दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद भी शैक्षणिक गतिविधियां जारी रखने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर कल शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 से चेकिंग की जाएगी।