सूरत। सारोली इलाके में खेत में काम करने और वहीं रहने वाली युवती ने जहर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। युवती खेत में बेहोश पड़ी थी। खेत में पुलिस वैन और एंबुलेंस का पहुंचना मुश्किल था। एक पुलिसकर्मी ने युवती को कंधे पर उठाकर खेत में दौड़ते हुए पुलिस वैन तक ले गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। तत्काल उपचार मिलने से लड़की की जान बच गई।
कल 15 अप्रैल को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सूरत के सारोली स्थित एक खेत में रहने वाली युवती ने जहरीली दवा खा ली है। घटना की सूचना मिलते ही अजमलभाई वरदाजी तुरंत पुलिस वैन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। खेत में बनी झोपड़ी में युवती बेहोशी की हालत में मिली। हालांकि, खेत में पानी और कीचड़ होने के कारण एम्बुलेंस और पुलिस वैन वहां तक नहीं जा सकती थी। पुलिसकर्मी अजमलभाई ने तुरंत युवती को अपने कंधों पर उठाया और पुलिस वैन तक ले गए। इसके बाद रास्ते में एंबुलेंस से युवती को स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय पुलिसकर्मी लड़की को होश में रखने के लिए उससे बात करता रहा। तत्काल उपचार मिलने से लड़की की जान बच गई।