गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए छठे और सातवें वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से केंद्रीय आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। छठे वेतन आयोग से लाभान्वित हो रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
3 महीने यानी 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक के महंगाई भत्ते के अंतर का भुगतान अप्रैल-2025 के वेतन के साथ एक किस्त में किया जाएगा। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य सरकार, पंचायत सेवा व अन्य के कुल 4.78 लाख कर्मयोगियों तथा लगभग 4.81 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को मिलेगा। राज्य सरकार इस योजना के तहत कुल 10 लाख रुपए का भुगतान करेगी।