नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आज 5.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस किया गया।
एनसीएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र 75 किमी गहराई में था। 5.9 की तीव्रता का भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने के लिए पर्याप्त माना जाता है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप की तीव्रता के कारण लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सुबह 4:44 बजे महसूस किए गए। जिसके कारण लोग घबरा गए और नींद से उठकर भागने लगे। भारत में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम झटके महसूस किए गए।
अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
RELATED ARTICLES