नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक वीडियो के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए यूनुस पर बांग्लादेश का इतिहास मिटाने का आरोप लगाया। उन्होंने अवामी लीग पर इतिहास, विशेषकर बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को भूलने का भी आरोप लगाया। निर्वासन में रह रहीं शेख हसीना ने मौजूदा सरकार की आलोचना की और मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता की अपनी प्यास बुझाने के लिए विदेशी नेताओं की मदद ली है, लेकिन वह भूल गए हैं कि वह आग से खेल रहे हैं, जो उन्हें नष्ट कर देगा। उन्होंने यूनुस को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम आग से खेल रहे हो, लेकिन अंत में तुम ही नष्ट हो जाओगे। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि छात्र आंदोलन के नेता अबू सईद की मौत का कारण क्या था? (ऐसा कहा जाता है कि अबू सईद की हत्या कथित तौर पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण की गई थी।) बांग्लादेश में व्यापार काफी धीमा हो गया है। उद्योग बंद हो रहे हैं। विदेशी निवेशक, भले ही वे कम थे, अब दंगों के बाद बांग्लादेश छोड़ कर चले गए हैं। इसलिए एक तरफ बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं दूसरी तरफ खाद्यान्न से लेकर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। यूनुस के मार्गदर्शन में सरकार पर इस तरह के प्रदर्शनों को और भड़काने का आरोप है, ताकि अंदरूनी संकट से ध्यान भटकाया जा सके।
इन दंगों के संबंध में शेख हसीना ने विदेशी सहायता पर निर्भर यूनुस सरकार से कहा कि आप आग से खेल रहे हैं। लेकिन इससे तो आपका अंत ही हो जाएगा। वास्तव में, आप उस देश से मदद ले रहे हैं जो बांग्लादेश को नष्ट करना चाहता है। इस तरह उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का जिक्र किया।
शेख हसीना की यूनुस को चेतावनी- आग से खेल रहे हो, अपने आप ही बर्बाद हो जाओगे
RELATED ARTICLES