सूरत। रो-रो फेरी में शराब की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। हजीरा पुलिस ने कबाड़ की आड़ में ट्रक में छिपाकर रखी गई शराब की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 1 लाख रुपये की शराब के साथ 18 लाख का सामान जब्त किया है। हजीरा पुलिस को सूचना मिली थी कि सूरत से अवैध शराब से भरा एक ट्रक रो-रो फेरी के जरिए भावनगर जा रहा है। पुलिस ने रो-रो फेरी की निगरानी शुरू की और संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्क्रैप से भरे ट्रक में छिपाकर रखी गई 113 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक आंकी गई। जबकि ट्रक की कीमत 7 लाख से अधिक बताई गई है। इसके अलावा 16 टन स्क्रैप और 18 लाख रुपये के माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह शराब गिर सोमनाथ के वेरावल में एक व्यक्ति से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करके उसे पहुंचाई जानी थी और बाद में यह शराब जूनागढ़ में पहुंचाई जानी थी।