चंडीगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में आज पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पंजाब की टीम ने यह मैच 16 रन से जीत लिया। चंडीगढ़ के मुलनपुर में खेले गए मैच में कोलकाता की टीम 112 रनों का स्कोर भी हासिल नहीं कर सकी। पंजाब की टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बचाया है। इससे पहले 2009 में चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में 116 रनों का स्कोर बचाया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में कोलकाता की टीम 95 रन ही बना सकी। आमतौर पर मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन पंजाब की गेंदबाजी इकाई ने छोटे लक्ष्य के बावजूद कोलकाता के बल्लेबाजों पर भारी पड़ी।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही। दोनों बल्लेबाज 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक 2 रन और सुनील नरेन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस कम स्कोर वाले मैच में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 55 रनों की साझेदारी कर कोलकाता की जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं। रघुवंशी मैच में कोलकाता के शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 37 रन बनाए। दूसरी ओर रहाणे ने 17 रन बनाए।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के साथ ही एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए और कोलकाता की टीम ने महज 7 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा के विकेट गिरे। वेंकटेश ने सिर्फ 7 रन बनाए और बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे रिंकू सिंह भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
कोलकाता की टीम को हराने में सबसे बड़ा योगदान युजवेंद्र चहल का रहा। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिये। चहल ने अजिंक्य रहाणे और खासकर अंगकृष रघुवंशी के विकेट लेकर मैच को पंजाब के पक्ष में मोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के विकेट भी लिए।