अहमदाबाद। दोस्त की डिग्री से छेड़छाड़ कर अहमदाबाद मेट्रो के मेगा प्रोजेक्ट का एजीएम बनने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दोस्त ने आरटीआई लगाकर पूरे मामले की जानकारी मांगी तो आरोपी का भांडा फूट गया। इस संबंध में अपराध शाखा में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंकज प्रसूनसिंह नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त कपिल शर्मा के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि कपिल शर्मा ने पंकज की फर्जी डिग्री लेकर अहमदाबाद मेट्रो के मेगा प्रोजेक्ट में एजीएम की नौकरी हासिल की थी। जिसके बाद जब पंकज ने आरटीआई दाखिल कर पूरे मामले की जानकारी हासिल की तो पूरा मामला उजागर हो गया।
पुलिस शिकायत के अनुसार, आरोपी कपिल और शिकायतकर्ता पंकज ताजिकिस्तान में एक साथ काम करते थे। उस समय, आरोपियों ने साझेदारी में अहमदाबाद में निर्माण व्यवसाय चलाने के लिए पंकज की डिग्री सहित अन्य दस्तावेज हासिल किए थे। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर अहमदाबाद मेट्रो में नौकरी हासिल कर ली।
क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आरोपी ने मध्य प्रदेश के पलासिया थाने में भी धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने का अपराध किया था और फिलहाल जमानत पर बाहर है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी का रिमांड हासिल कर लिया है और पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।