लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने माफी मांगी है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट में कहा कि मैं मायावती को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और रोल मॉडल मानता हूं। मैं अपने किसी भी राजनीतिक निर्णय के लिए रिश्तेदारों से सलाह नहीं लूंगा। कृपया मुझे माफ करें और पार्टी में फिर से काम करने का मौका दें।
आकाश आनंद ने एक पोस्ट में कहा था कि मैं यह प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं अपने रिश्तेदारों और खासकर अपने ससुराल पक्ष को कभी भी बहुजन समाज पार्टी के हितों के लिए बाधा नहीं बनने दूंगा। मैं कुछ दिन पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसके कारण मेरी बुआ ने मुझे पार्टी से बाहर निकाल दिया था और इसके अलावा, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक निर्णय के लिए किसी रिश्तेदार या सलाहकार से कोई सलाह नहीं लूंगा।
मैं केवल आदरणीय बहनजी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करूंगा। मैं पार्टी में मुझसे उम्र में बड़े और वरिष्ठ लोगों का भी सम्मान करूंगा और उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखूंगा।
मैं बहनजी से अपील करता हूं कि मेरी सारी गलतियों को माफ कर मुझे दोबारा पार्टी में काम करने का मौका दें, इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। साथ ही भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी और मेरी बहन के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे।
मायावती ने उन्हें माफ कर दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है कि आकाश आनन्द ने आज अपने चारों पोस्ट में सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए, वरिष्ठों को पूरा सम्मान देते हुए, अपने ससुर की बातों में आगे न आते हुए तथा अपना जीवन बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए समर्पित करते हुए एक और मौका देने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे लिखा कि फिर भी मैं स्वस्थ हूं और जब तक पूर्णतः स्वस्थ रहूंगी, मान्यवर कांशीरामजी की भांति पार्टी और मूवमेंट के लिए पूरी निष्ठा और लगन से काम करती रहूंगी। ऐसी स्थिति में मेरे उत्तराधिकारी की नियुक्ति का सवाल ही नहीं उठता। मैं अपने निर्णय पर अडिग हूं और अडिग रहूंगी।