हैदराबाद। आज, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत हासिल की। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए। अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी ने हैदराबाद को जीत दिलाई। जबकि पंजाब के श्रेयस अय्यर की 82 रन की पारी बेकार गई।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा 141 रन (55 गेंद), ट्रैविस हेड 66 रन (37 गेंद), हेनरिक क्लासेन 21 रन (14 गेंद), ईशान किशन 9 रन (6 गेंद) बनाए।
पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर 82 रन (36 गेंद), प्रभासिमरन सिंह 42 रन (23 गेंद), प्रियांश आर्य 36 रन (13 गेंद), मार्कस स्टोइनिस 34 रन (11 रन), नेहाल वधारा 27 रन (22 गेंद), मार्को जानसेन 5 रन (5 गेंद), ग्लेन मैक्सवेल 3 रन (7 गेंद), शशांक सिंह 2 रन (3 गेंद) बनाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया। अभिषेक शर्मा ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से पंजाब के गेंदबाजों को हैरान कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जड़ा जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। उन्होंने केएल राहुल (132 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभिषेक को इस मैच में दो गोल बचाने का मौका मिला। हालांकि, बाद में वह 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए। जैसे ही अभिषेक का शतक पूरा हुआ, स्टेडियम में मौजूद उनके परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे। अभिषेक शर्मा ने अपना पहला आईपीएल शतक हैदराबाद की ऑरेंज आर्मी को समर्पित किया। वह अपनी जेब में यह लिखकर आया था और शताब्दी पूरी होते ही उसने कागज दिखाया। यह पेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।