बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में पटाखे के गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद दो मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन में शुक्रवार शाम अवैध पटाखा गोदाम में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिसके कारण दो मंजिला इमारत ढह गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मलबे में दबकर पटाखा विक्रेता समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन निवासी राहुल उर्फ उमेश चंद्र पुत्र वीर सहाय के पास हजरतपुर थाना क्षेत्र में पटाखा बनाने का लाइसेंस है। उनकी हजरतपुर कस्बे में पटाखों की दुकान है। युवक शादी-ब्याह समेत अन्य समारोहों में आतिशबाजी की बुकिंग लेने का काम करता था, हालांकि उसने अपने घर में अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण कर रखा था। बताया जाता है कि शुक्रवार को उसे शाहजहांपुर जिले के कलान कस्बे में एक शादी समारोह में पटाखे लेकर जाना था। इस वजह से घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। घर में राहुल, मनोज और उसके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसी बीच शाम करीब छह बजे किसी कारणवश पटाखे जोर से फट गए, जिससे इमारत ढह गई।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दो मंजिला इमारत पल भर में ढह गई। विस्फोट की गूंज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। टीम ने तीन जेसीबी की मदद से मलबा हटाने और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में राहुल और मनोज के शव बरामद हुए हैं। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।