अहमदाबाद। अहमदाबाद के खोखरा इलाके में परिष्कार-1 अपार्टमेंट में सी ब्लॉक की चौथी मंजिल पर आज शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। 18 लोगों को दमकल विभाग की टीम ने बचा लिया। आग पर अब काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
खोखरा में आग लगने की घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें अपार्टमेंट की सीढ़ियां उतरने में असमर्थ एक महिला अपने दो बच्चों को एक मंजिल से लटका देती है और उन्हें नीचे की मंजिल पर रहने वाले लोगों को दे देती है। इसके बाद महिला खुद भी ऊपरी मंजिल की दीवार से लटक कर नीचे गिरती है, तभी दो लोग उसे पकड़कर बचा लेते हैं।
डिवीजनल फायर ऑफिसर ने कहा कि आग की घटना में कुल 18 लोगों को अग्निशमन दल द्वारा बचाया गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है तथा किसी के घायल होने या मृत्यु की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। अग्निशमन विभाग आने वाले दिनों में अपार्टमेंट में अग्नि सुरक्षा का ऑडिट कराएगा।