सूरत। कापाेद्रा में बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को अनभ जेम्स फैक्ट्री में विषाक्त पानी पीने से 100 हीरा कारीगरों की तबीयत बिगड़ गई थी। अब यह बात सामने आई है कि किसी ने पेयजल फिल्टर प्लांट में सेल्फॉस की दवा मिला दी है, जो अनाज में इस्तेमाल होती है। छह कारीगरों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इस मामले में कापोद्रा पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, सूरत के कापोद्रा इलाके में मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में अनभ जेम्स हीरा फैक्ट्री है, जहां का पानी पीने से 100 कारीगरों की तबीयत बिगड़ गई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 109 (1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री में जहां फिल्टर लगा था, वहां कोई सीसीटीवी नहीं है। संदेह है कि यह कृत्य किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया गया है जो फैक्ट्री के बारे में जानता था, अर्थात फैक्ट्री का कोई कर्मचारी। इसलिए पुलिस एफएसएल की एक टीम बनाकर फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कारीगरों के बयान ले रही है।
डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि संदिग्ध पाए गए चार से पांच कारीगरों से कपोद्रा पुलिस ने पूछताछ की है। इसके साथ ही टीमें गठित कर आगे की जांच जारी है। अनभ जेम्स के कारीगरों की सूची के अनुसार भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही अनभ जेम्स के डीलरों और सब-डीलरों की भी जांच की जा रही है। जिसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। अब तक की पूछताछ में कुछ भी ठोस बात सामने नहीं आई है। अब तक लगभग 50 लोगों के बयान लिये जा चुके हैं।