जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगंवा गांव में आज, 10 अप्रैल को भयानक हादसा हो गया। एक कार पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे नदी में जा गिरी। इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक कार स्पीड में सोमती नदी से गुजर रही थी। इसी बीच चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सोमती नदी में जा गिरी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही चरगांवा पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि गुरुवार दोपहर छह युवक सफेद रंग की कार में सवार होकर चरगंवा से जबलपुर की ओर जा रहे थे। जब वे सोमती नदी के पास पहुंचे तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार 30 फीट नीचे सोमती नदी में गिर गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस टीम को सूचित किया। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।